शिविर में कानूनी अधिकार की दी गयी जानकारी

शिविर में कानूनी अधिकार की दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:50 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत शरमा गांव में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश राजू कुमार के निर्देश पर पैनल अधिवक्ता दिवाकर कुमार पांडेय ने शरमा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर दत्तक पुत्र अधिनियम विषय एवं अन्य विधिक अधिनियमों की जानकारी लोगों को दिया तथा ग्रामीणों को अधिनियम के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि कैसे हम दत्तक पुत्र गोद ले सकते हैं, जिसे हम देहाती शब्द में पोस पुत्र भी कहते हैं. जिस पर विस्तृत जानकारी दिया. मौके पर उनके साथ पीएलवी प्रकाश कुमार, ग्रामीण राकेश कुमार, रंजन कुमार, सीता देवी, ममता देवी, उदय मंडल, उमेश सिंह, नवीन कुमार शर्मा आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया में लोक अदालत के माध्यम से निशुल्क मामले का निष्पादन किया जाता है. जिसमें दोनों ही पक्ष की हार नहीं होती, इसमें निशुल्क न्याय की व्यवस्था न्यायालय में की गयी है. जो डालसा के माध्यम से आपको प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version