चौपाल लगाकर डाक विभाग की योजनाओं की दी गयी जानकारी
डाक विभाग की ओर से बड़हिया डाक घर के परिसर में शुक्रवार को डाक चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बड़हिया. डाक विभाग की ओर से बड़हिया डाक घर के परिसर में शुक्रवार को डाक चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को डाक विभाग की योजनाओं को जानकारी दी गयी. साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताये गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नप सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लखीसराय डाक अधीक्षक मनोरंजन कुमार ने किया. डाक अधीक्षक ने कार्यक्रम में आये ग्रामीणों व लाभुकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि डाक चौपाल का उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना है और घर-घर तक डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है. उन्होंने बताया कि डाकघर में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं. ग्रामीण डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम पर अधिक बोनस देता है. 0 से पांच वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन, आधार मोबाइल अपडेशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना, मंईयां योजना सहित आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर बड़हिया डाकघर के पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, अभिषेक कुमार, फूलचंद्र कुमार, डाकपाल सुजय कुमार, नीरज कुमार, नीति कुमारी, एमटीएस सहिंद्र कुमार सहित लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है