कार्यशाला में शहरी स्वास्थ्य मिशन संबंधित योजना की दी गयी जानकारी

सदर अस्पताल सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:09 PM
an image

लखीसराय. सदर अस्पताल सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिव शंकर राम, सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, डीपीसी सुनील शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जबकि आगत अतिथियों का स्वागत पौधा देकर सीएस द्वारा किया गया. सीएस द्वारा विषय वस्तु का प्रवेश कराये जाने के बाद पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संचालित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भी कार्यक्रम का संचालन किया जाता है. जो सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही संचालन किया जाता है. जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बाह्य कक्ष सेवा, आउट रिच सर्विसेज, पैथोलॉजी, दवा आदि की सुविधा प्रदान की जाती है. यहां फिलहाल आउट रिच कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल चार स्वास्थ्य कैंप का आयोजन शहर के मलिन वस्ती में किया जाना है. जिसमें एक कैंप का आयोजन 21 सितंबर को किऊल बस्ती में आयोजित की जा चुकी है. जिसमें 100 मरीजों का इलाज किया गया. शेष तीन स्वास्थ्य कैंप को प्रति माह एक-एक कर आयोजित किया जायेगा. बैठक में उपस्थित सभी वार्ड पार्षद के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के संबद्ध में बताया गया तथा शहरी क्षेत्र में संचालन किए जा रहे कार्यक्रम पर सहयोग करने पर बल दिया गया. इसके साथ ही सभापति एवं उपसभापति द्वारा भी स्वास्थ्य पर विशेष फोकस करने पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित आरबीएसके के समन्वयक अंशु सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं बाल हृदय योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया. इस कार्यशाला में डीएस डॉ. राकेश कुमार, एसीएमओ डॉ. अशोक भारती सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावा वार्ड पार्षद गौतम कुमार, कौशल कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version