प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्नत खेती की दी गयी जानकारी
खरीफ फसलों की उन्नत खेती एवं कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में संचालित होने वाली योजना की जानकारी देने के लिए प्रखंड स्तरीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
चानन. खरीफ महाअभियान के तहत रविवार को प्रखंड के ई-किसान भवन में आगामी खरीफ फसलों की उन्नत खेती एवं कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में संचालित होने वाली योजना की जानकारी देने के लिए प्रखंड स्तरीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीएओ सुशील कुमार सिन्हा ने की. मौके पर बीएओ द्वारा मक्का एवं मोटे अनाज मडवा बाजार चिना, कौनी की खेती करने को प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज की खेती क्लस्टर में करने पर किसानों को किट दिया जायेगा. जिसके लिए किसानों को दो हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. उसके बाद मोटे अनाज को खेत में लगाने के उपरांत किसानों को चार हजार रुपये का भुगतान किया गया. हाइब्रिड मक्का की खेती के लिए विभिन्न हाइब्रिड बीज आवेदन क्लस्टर में लगाने पर किसानों को प्रति किलो 150 रुपये का अनुदान बीज पर दिया जायेगा. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक सुनील कुमार के द्वारा धान की खेती की तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि धान का बीज प्रखंड से वितरण होगा. जिसका वितरण सोमवार से प्रखंड के किसान भवन में किया जायेगा. संदीप कुमार के द्वारा कृषि यंत्र के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि विभिन्न कृषि यंत्रों को अनुदानित दर्पण प्राप्त करने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं. मौके पर कृषि समन्वयक राजकुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुमन कुमार, किसान सलाहकार मधुलता मौर्य, सुशीला कुमारी, वीरेंद्र कुमार, उचित कुमार, अजय कुमार, राज किशोर कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, सुरेखा कुमारी, सोफेंद्र यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है