बर्तन का उपयोग किए बिना भोजन बनाने के तरीके की दी जानकारी

उच्च माध्यमिक विद्यालय खावा-राजपुर के नये भवन के परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:19 PM

सूर्यगढ़ा. भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय लखीसराय के तत्वावधान में मेदनीचौकी क्षेत्र के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय खावा-राजपुर के नये भवन के परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसके चौथे दिन सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे अनुराग आनंद ने बच्चों को बर्तन का उपयोग किए बिना भोजन बनाने के तरीके की जानकारी दी. मौके पर प्रतिभागियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सावन माह शुरू होते ही बहनों को धागों का त्यौहार रक्षाबंधन का इंतजार रहता है. रक्षाबंधन को लेकर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों के बीच एक राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जहां स्काउट-गाइड ने रंग-बिरंगी राखियां बनायी और प्रत्येक गाइड अपने स्काउट भाई के कलाई में राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाया. जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर दिवाकर कुमार के कुशल निर्देश पर सहयोगी के रूप में प्रशिक्षण दे रहे अनुराग आनंद ने विद्यालय प्रधानाचार्य दशरथ प्रसाद के देखरेख में बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला. प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, ध्वज शिष्टाचार, राखी मेकिंग, पाक प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया हस्तकला की भी जानकारी दी गयी. प्रतियोगिता के दौर में पाक प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान टोली संख्या 150 और 320 आया है. वहीं पर दूसरे स्थान पर टोली संख्या 410 और 120 तीसरे स्थान पर टोली संख्या 240 रहे. राखी मेकिंग में सबसे प्रथम स्थान पर रानी सुमन कुमारी, द्वितीय स्थान पर स्नेहा कुमारी, तीसरे स्थान पर चांदनी कुमारी ने बाजी मारी. वहीं पेंटिंग प्रदर्शनी में सबसे प्रथम स्थान हिमांशु कुमार, दूसरे स्थान पर शुभम कुमार तथा तीसरे स्थान पर प्रियांशी कुमारी रही. मौके पर उपस्थित अमित कुमार, संजीत मेहता, अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राजीव पांडेय, सीमा यादव, अरविंद कुमार, पूनम कुमारी, रितेश कुमार आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version