Lakhisarai news : विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को दी जानकारी
अधिवक्ता नरसिंह प्रसाद ने कहा कि पीड़ितों के लिए 2015 एक्ट के तहत मुआवजा, दोषी को सजा, सामाजिक न्याय एवं रोजगार में पीड़ित व्यक्ति को लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की
लखीसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में हलसी प्रखंड के कैंदी गांव में मानव तस्करी, यौन शोषण व पीड़िता को बचाने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन गढ़ टोला सामुदायिक भवन परिसर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डालसा के पैनल अधिवक्ता नरसिंह प्रसाद एवं पीएलवी ममता कुमारी, समाजसेवी ज्वाला, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार ने की. अधिवक्ता नरसिंह प्रसाद ने कहा कि पीड़ितों के लिए 2015 एक्ट के तहत मुआवजा, दोषी को सजा, सामाजिक न्याय एवं रोजगार में पीड़ित व्यक्ति को लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की. पीएलवी ममता कुमारी ने भी घरेलू हिंसा में महिलाओं की भूमिका, बालश्रम एवं यौन शोषण से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी, अधिवक्ता श्रीकांत कुमार, वार्ड सदस्य जयचंद्र महतो, रामबालक पंडित, संजय यादव, हेमन महतो, कामेश्वर तांती, विकास कुमार, संगीता कुमारी, अर्जुन सिंह कुशवाहा, श्री महतो, नरेश महतो, रामप्रसाद पासवान, सिंघेश्वर सिंह, कृष्ण यादव, जयनारायण पंडित, विभा कुमारी, सुलेखा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है