27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को सुरक्षा व अधिकार को ले दी गयी जानकारी

संकल्प ‘हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन’ योजना अंतर्गत सौ दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लखीसराय. संकल्प ‘हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन’ योजना अंतर्गत सौ दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन सह शिक्षिका वीणा कुमारी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्राओं द्वारा स्वागत गान के प्रस्तुति के उपरांत वार्डन सह शिक्षिका वीणा कुमारी द्वारा जिला हब एवं उड़ान परियोजना के उपस्थित सभी कर्मीयों का परिचय प्रस्तुत किया गया. उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने महिला कानूनी जागरूकता से संबंधित चर्चा करते हुए बताया कि मुख्य रूप से चार बाल अधिकार हैं. जिसमें जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता का अधिकार शामिल है. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार चल रहे सौ दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि किशोरी व महिला के सभी प्रकार के मदद के लिए जिला हब कार्यालय जिला समाहरणालय परिसर में स्थित है. जहां आकर समस्या दर्ज कर सकते हैं उसके बाद समस्या समाधान के लिए संबंधित विभाग के द्वारा पहल की जाती है. पॉक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, बाल विवाह के बारे में भी जानकारी दी. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार के द्वारा वित्तीय समावेशन, उनके मौलिक अधिकार पर विस्तृत चर्चा की गयी. लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार के द्वारा शिक्षा, शोषण के खिलाफ टोल फ्री नंबर 181 से मदद, 21वीं सदी का जीवन कौशल के विषय पर चर्चा की गयी. मौके पर विकास मित्र जगदेव मांझी के अलावा पूजा, सोनम, सोनाक्षी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें