कृषि ज्ञान वाहन से किसानों को दी जा रही कृषि की नयी तकनीक की जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र हलसी ने सोमवार से कृषि ज्ञान वाहन को चलाना शुरू किया. सोमवार को वाहन सर्वप्रथम हलसी प्रखंड के तरहारी गांव एवं गौरा में चलाया गया.
हलसी. कृषि विज्ञान केंद्र हलसी ने सोमवार से कृषि ज्ञान वाहन को चलाना शुरू किया. सोमवार को वाहन सर्वप्रथम हलसी प्रखंड के तरहारी गांव एवं गौरा में चलाया गया. यह वाहन बिहार सरकार के कृषि रोड मैप के तहत एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के अंतर्गत किसानों को जागरूक करने का उद्देश्य चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम आठ जून तक चलेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान हलसी के प्रधान वैज्ञानिक शंभू राय ने बताया कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि ज्ञान वाहन को जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांव में चलाया जायेगा तथा आधुनिक कृषि के प्रति किसानों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वाहन में कृषि की नवीनतम तकनीकों को वीडियो के माध्यम से बड़े एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाता है. वाहन का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुधीर चंद्र चौधरी, डॉ प्रशांत देव सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सक पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. दोनों का वैज्ञानिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. किसानों द्वारा पूछे गये सवालों पर उत्तर और उन्हें अपनी ओर से कृषि संबंधित जानकारी भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है