Loading election data...

एचआइवी व एड्स से संबंधित निदान, सुरक्षा की दी गयी जानकारी

सोमवार को प्रशिक्षु नर्स के बीच अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जागरूकता सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:56 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अवस्थित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को प्रशिक्षु नर्स के बीच अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जागरूकता सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एचआइवी एड्स नियंत्रण से संबंधित दो माह के सघन अभियान के तहत प्रशिक्षु छात्राओं को एचआइवी एवं एड्स से संबंधित कारण, निवारण, उपचार, संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव यूनिट के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय एवं सदर अस्पताल आईसीटीसी के परामर्शी अखिलेश कुमार द्वारा इस रोग से होने वाले जोखिमों, गर्भावस्था में संभावित जोखिम सिफिलिस की जांच की आवश्यकता, एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला के नवजात शिशु से संबंधित जांच एवं उसके उपचार, टोल फ्री नंबर 1097, समाज में इसकी भ्रामक स्थितियां, राज्य एवं जिला स्तर पर उपलब्ध सेवाओं, गोपनीयता, एआरटी केंद्र पर दवा की सुविधा आदि पर विस्तार से चर्चा की. समाज कल्याण विभाग द्वारा देय परवरिश योजना, बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना, एसटीआई एवं यौन सुरक्षा क्लिनिक में उपलब्ध सेवाएं तथा इससे संबंधित कानून एक्ट 2017 के विषय में विस्तृत जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version