31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण शिविर में बकरी पालन के लाभ से कराया गया अवगत

चानन प्रखंड के लाखोचक गांव स्थित पंचायत भवन में 22 जुलाई से चल रहे 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया.

लखीसराय . जिले के चानन प्रखंड के लाखोचक गांव स्थित पंचायत भवन में 22 जुलाई से चल रहे 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर जीविका कर्मियों को स्वाबीलंबन बनाने व निशुल्क रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से किया गया. इस दौरान लाभुक को बकरी के विभिन्न नस्ल, बीमारी, खान-पान, आवास एवं उनके रखरखाव के बारे में बारीकी से बताया गया. इसके अलावा सरकारी योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसकी भी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक के द्वारा उपलब्ध करायी गयी. मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि जीविका कर्मी अपने समूह के माध्यम से ऋण लेकर बकरी पालन कर अधिक से अधिक आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं. गरीब का एटीएम बकरी को कहा जाता है, क्योंकि बकरी पालन से कम समय में पालन कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बकरी पालन के लिए विभिन्न योजना के मद से निशुल्क बेहतर नस्ल के बकरी उपलब्ध कराया जाता है. बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जीविका कर्मी को संबंधित योजना का लाभ अलग से मिलता है. 10 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान समूह से जुड़ी कुल 33 जीविका कर्मी को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया. जिसके आधार पर उन्हें सरकार द्वारा योजना के लाभ में रियायत उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर बकरी पालन प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मनीष कुमार, प्रोग्राम समन्वयक परविंदर कुमार पांडेय, जीविका डीपीएम पिंटू चौधरी, मैनेजर अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, रविराज कुमार, राजेंद्र प्रसाद साहू, विवेक कुमार एवं सत्यम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें