डीएम ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ अशोक धाम का लिया जायजा
मंदिर के उत्तर व दक्षिण दिशा में बनाया जायेगा वाहन पड़ाव
लखीसराय. विगत छह फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपनी प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय परिसर के मंत्रणा कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान लाली पहाड़ी व सतसंडा के साथ साथ प्रसिद्ध अशोक धाम में भी पर्यटन सुविधा करने को लेकर घोषणा की थी. जिसके आलोक में इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा पहल प्रारंभ कर दी गयी है. बुधवार को डीएम द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता के साथ अशोक धाम पहुंच पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान आर्किटेक्ट इंजीनियर भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर के दोनों दिशा उत्तर व दक्षिण की ओर वाहन पड़ाव के लिए स्थल का निरीक्षण किया. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय और स्नानागार के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही यात्रियों को ठहरने के लिए भवन निर्माण की भी बात कही गयी. वहीं प्रतीक्षालय निर्माण पर भी चर्चा की गयी, जहां यात्री पूजा के पहले या बाद में थोड़ी देर तक रूककर आराम कर सके. इसके साथ ही भीड़ के दिनों में जैसे सावन व महाशिवरात्रि के दिनों में बाइपास में बीएड कॉलेज मोड़ तथा एनएच 80 की दिशा में संग्रहालय के आस पास वाहन पड़ाव के लिए स्थल का चयन की बात कही गयी. वहीं डीएम ने प्रत्येक वाहन पड़ाव पर शौचालय एवं स्नानागार के लिए व्यवस्था करने की भी बात कही. मौके पर डीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अशोक धाम में पर्यटन सुविधाओं के तहत विकसित करने को लेकर पर्यटन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया गया. जिसमें पर्यटन विभाग की टीम को निर्देशित किया गया है कि यात्री सुविधा कैसे बढ़ायी जा सके, लोगों को दर्शन करने में कैसे सुविधा हो सके साथ ही स्थानीय उत्पादों की भी कैसे अच्छी तरह से बिक्री हो सके. इस दिशा में विचार करते हुए डीपीआर तैयार किया जाय. वहीं उन्होंने पार्किंग के सवाल पर कहा कि दो तीन जगहों पर पार्किंग के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. वहीं भीड़ बढ़ने के दौरान अतिरिक्त जगहों पर भी पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. डीएम अशोक धाम महोत्सव को मनाये जाने को लेकर कहा कि इस संबंध में राशि प्राप्त हो चुकी है. इसके लिए तिथि का निर्णय शिवरात्रि से पूर्व जल्द ही कर लिया जायेगा. वहीं डीएम ने कहा कि अशोक धाम के प्रकटीकरण दिवस सात अप्रैल को भी इसके महोत्सव को लेकर चर्चा की जा रही है. जल्द ही इस दिशा में निर्णय कर लिया जायेगा. मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता सुदर्शन प्रसाद, आर्किटेक्ट एजेंसी के अभियंता सुरेंद्र प्रसाद, अशोक धाम मंदिर से जुड़ प्रो मनोरंजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है