10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाली पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल शुरू

लाली पहाड़ी के संरक्षण, उसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है.

लखीसराय. सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास कला संस्कृति एवं युवा विभाग का मंत्रालय भी है. जिससे लखीसराय जिला में इस विभाग के तहत आने वाले राजकीय धरोहर के विकसित होने की संभावना बढ़ गयी है. इसी कड़ी में सबसे पहले जहां लाली पहाड़ी के अनुरक्षण के लिए विगत दिनों 2.47 करोड़ का टेंडर फाइनल होकर इस दिशा में कार्य भी प्रारंभ होने स्थिति में आ चुका है. वहीं अब लाली पहाड़ी के संरक्षण, उसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला प्रशासन की पूरी टीम डीएम रजनीकांत के नेतृत्व में लाली पहाड़ी का निरीक्षण कर इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में संभावना की जानकारी ली. इस क्रम में लाली पहाड़ी की खुदाई कार्य का नेतृत्व करने वाले विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार भी मौजूद रहे. जिनके साथ जिलाधिकारी ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की. निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि लाली पहाड़ी के खुदाई स्थल को संरक्षित करने एवं पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर चर्चा की गयी. खुदाई स्थल तक सड़क का निर्माण, रोप-वे का निर्माण सहित पर्यटन की दृष्टि से भवन आदि के निर्माण पर चर्चा की गयी. जिसके लिए सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजा जायेगा. डीडीसी ने बताया कि लाली पहाड़ी के खुदाई स्थल के अनुरक्षण के लिए 2.47 करोड़ रुपये से विभाग की ओर से टेंडर आवंटित कर दिया गया है. जिस पर जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जिससे खुदाई स्थल को व्यवस्थित किया जा सकेगा. उसके बाद इसके संरक्षण व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. वहीं मौके पर उपस्थित डॉ अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान टेंडर के तहत खुदाई स्थल की साफ सफाई के साथ ही उसके क्षय हो रहे ढांचे को ठीक किया जायेगा. ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित किया जा सकेगा, जिससे खुदाई स्थल को बचाया जा सकेगा. जिसके बाद अधिकारियों की टीम जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत नोनगढ़ पंचायत के सतसंडा गांव स्थित किष्किंधा पहाड़ी का भी निरीक्षण किया. जहां स्थित भगवान चतुर्भुज के मंदिर तक पहुंचने के लिए पथ निर्माण पर चर्चा की गयी. जिसके लिए आरडब्लूडी विभाग को पत्र भेज कर इसके लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार सहित जिले के अन्य पदाधिकारी व नगर परिषद के पदाधिकारी सहित लखीसराय संग्रहालय के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें