जिले के हर प्रखंड से दो पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने की पहल

जिले के हर प्रखंड से दो पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने की पहल

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:20 PM

चिह्नित पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सामुदायिक बैठक

समय पर अगर हो इलाज तो टीबी नहीं है लाइलाज बीमारी

प्रतिनिधि, लखीसराय. टीबी मुक्त पंचायत बनाने की पहल के लिए जिले के विभाग ने अपनी पहल तेज कर दी है. इसको लेकर जिले के हर प्रखंड के दो चिह्नित पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाना है. इस अभियान के लिए आशा व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसके लिए हर जरूरी उपाय कर रहे हैं, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि समुदाय को इस बीमारी से जागरूक करने के साथ-साथ पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के सीएचओ को भी निर्देश दिया गया है कि वो अपने क्षेत्र में गांव के लोगों के साथ टीबी उन्मूलन के लिए बैठक करे, जिसमें उस गांव को आशा–आगंनबाड़ी भी मौजूद हो.

डॉ शर्मा ने बताया की अगर समय पर इलाज मिल जाय तो टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है. इस बात को पूरे समाज में प्रचारित करना है ताकि जो लोग इस संक्रामक बीमारी के चपेट में आ जाते हैं वो अपना इलाज बिना किसी झिझक के अपना इलाज करवा सकें. इसके लिए बैठक में लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण के बारे में भी बताया जा रहा है. जिससे लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ लक्षण पहचानकर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में अपना निःशुल्क इलाज कराकर पुनः अपनी जिन्दगी को सुचारू रूप से चला सकें.

ये हैं टीबी के लक्षण

भूख न लगना, तथा वजन अचानक कम हो जाना.

– बेचैनी एवं सुस्ती रहना, सीने में दर्द का एहसास होना, थकावट व रात में पसीना आना.

– संध्या के समय बुखार रहना.

– दो सप्ताह से अधिक खांसी होना तथा बलगम में खून आना.

– गर्दन की लिम्फ ग्रंथियों में सूजन आ जाना तथा फोड़ा होना.

– गहरी सांस लेने में सीने में दर्द होना, कमर की हड्डी पर सूजन, घुटने में दर्द, घुटने मोड़ने में परेशानी आदि.

– महिलाओं को बुखार के साथ गर्दन जकड़ना, आंखें ऊपर को चढ़ना या बेहोशी आना ट्यूबरकुलस मेनिन्जाइटिस के लक्षण हैं.

– पेट की टीबी में पेट दर्द, अतिसार या दस्त, पेट फूलना आदि होते हैं.

– टीबी न्यूमोनिया के लक्षण में तेज बुखार, खांसी व छाती में दर्द होता है.

————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version