नशा से परहेज के लिए बंदियों को दिलाया संकल्प

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय एवं कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी इंचार्ज डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में अन्य स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार को स्थानीय मंडल कारा में बंदी के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:22 PM

लखीसराय. नेशनल कैंसर जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय एवं कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी इंचार्ज डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में अन्य स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार को स्थानीय मंडल कारा में बंदी के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी के सहयोग से कैंसर रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. डॉ आरके उपाध्याय ने बताया कि लोगों को विभिन्न तरह के नशा के कारण होने वाले कैंसर व उससे बचाव के बारे में बारीकी से बताया गया. बंदी की सदर अस्पताल में नियमित रूप से सालों भर इलाज के लिए आने वाले मरीज के बीच कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता एवं संदिग्ध लोगों का निशुल्क जांच एवं कैंसर रोग से पीड़ित मरीज के चिन्हित होने पर विभाग द्वारा नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध रहने की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version