Loading election data...

मध्याह्न भोजन के चावल में मिला कीड़ा, वीडियो वायरल

बिहार में आये दिन मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये जाते हैं. तो कभी भोजन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:31 PM

पीरीबाजार . बिहार में आये दिन मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये जाते हैं. तो कभी भोजन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ जाती है, तो कभी खाने में कीड़े नजर आते हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही एक मामला कजरा शिक्षांचल अंतर्गत पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर प्रकाश में आया. शनिवार को उक्त विद्यालय के एमडीएम के चावल में कीड़ा होने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों में व्यापक रोष देखा गया है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस तरह के चावल से निर्मित भोजन से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. ग्रामीणों ने डीएम से इसकी शिकायत करने की बात कही है. वीडियो की सत्यता की जांच को लेकर जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वे विद्यालय आये तो उन्हें पता चला कि कुछ लड़के आये और कक्षा आठ में जबरदस्ती घुसकर वीडियो बना कर चले गये. यदि कोई समस्या हो रही है तो समाधान के लिए वे हैं. समस्या होना कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं उन्होंने भी चावल में कीड़ा निकलने की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि इस मामले में राजनीति की जा रही है. वहीं डीपीओ एमडीएम नीलम राज को मामले से अवगत करवाने पर उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी लापरवाही है. प्रधानाध्यापक को ध्यान रखना चाहिए था. बीआरपी को भेजकर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version