सीएस ने की हीट वेव से पीड़ित के इलाज को लेकर वार्ड का निरीक्षण
हीट वेव से पीड़ित के इलाज को लेकर वार्ड का निरीक्षण
लखीसराय
सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने गुरुवार को हीट वेव से पीड़ित रोगी के इलाज को लेकर सदर अस्पताल में बने गये वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधक को दिशा-निर्देश भी दिया है. हीट वेव से अब तक सदर अस्पताल में एक भी मरीज नहीं पहुंचा है. सीएस के द्वारा बताया कि हीट वेव को लेकर 08 बेड का वार्ड बनाया गया है. सदर अस्पताल में हीट वेव से पीड़ित के लिए दवा आदि की उपलब्धता को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि हीट वेव को लेकर सभी तरह की तैयारी को लेकर डीएस डॉ राकेश कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है