शिक्षक भर्ती पुर्नपरीक्षा को लेकर 226 वीक्षक प्रतिनियुक्त

बीपीएससी द्वारा आयोजित 19, 20 एवं 21 जुलाई को निर्धारित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में रेंडमाइजेशन के माध्यम से वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न परीक्षा केंद्र को लेकर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:45 PM

लखीसराय. बीपीएससी द्वारा आयोजित 19, 20 एवं 21 जुलाई को निर्धारित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में रेंडमाइजेशन के माध्यम से वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न परीक्षा केंद्र को लेकर कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम एवं एडीआइओ के उपस्थिति में सभी 10 परीक्षा केंद्र के लिए 226 वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें 32 वीक्षक को रिजर्व रखा गया है. बताते चलें कि लखीसराय जिला मुख्यालय में इस परीक्षा को लेकर 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक, डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यापीठ नया भवन, केआरके उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर, नाथ पब्लिक स्कूल एवं संत जोसेफ स्कूल शामिल है. सबसे अधिक 19 जुलाई को 4 हजार 776 परीक्षार्थी सभी 10 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में भाग लेंगे. जबकि 20 जुलाई को दो हजार 346 पांच परीक्षा केंद्र पर तो 21 जुलाई को 15 सौ 78 मात्र चार केंद्र पर परीक्षा देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार सभी वीक्षकों एवं संबंधित केंद्र के प्रभारी को आवश्यक तैयारी करने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version