शांति समिति की बैठक में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश
नक्सल थाना बन्नू बगीचा परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
चानन. प्रखंड के नक्सल थाना बन्नू बगीचा परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों तथा डीजे संचालकों ने हिस्सा लिया. थानाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा. पूजा समिति की जिम्मेदारी होगी कि पूजा में जो भी महिला व लड़की आती है तो उसकी देखभाल का ध्यान रखा जाये. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो तो पुलिस को सूचना दें. वैसे भी पुलिस की गश्ती जारी रहेगी जो हुड़दंगियों पर नजर रखेगी. मौके पर मुखिया रविचंद्र भूषण, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है