सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल को लेकर प्रचार-प्रसार पर बलजिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

सेविका व जीविका से सहयोग का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:53 PM

स्वयं सहायता योजना को लेकर सेविका व जीविका से सहयोग का निर्देश

फोटो संख्या 15- बैठक में उपस्थित विभागीय कर्मी.

प्रतिनिधि, लखीसराय

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर डीएम रजनीकांत द्वारा समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया. डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक कंचन सिन्हा द्वारा सात निश्चय योजनाओं से जुड़ी तीन प्रमुख घटक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराया गया. जिसमें राज स्तर पर हुई समीक्षा में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 11वां स्थान पर है, स्वयं सहायता भत्ता योजना 17वें स्थान पर है. जबकि कुशल युवा कार्यक्रम अपने पूर्व की स्थिति में पांचवें स्थान पर कायम है. इसके स्थिति में बढ़ोतरी एवं सुधार को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार एवं बेहतर कार्यान्वयन को लेकर डीएम द्वारा शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना संजय कुमार को विद्यालय, कोचिंग संस्थान को निर्देशित करने को कहा है. जबकि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं एवं जीविका दीदी से उनके पोषण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है. शिक्षण संस्थानों एवं कोचिंग में काउंसलिंग व्यवस्था कर विस्तृत जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करने को लेकर व्यवस्थापक एवं प्राचार्य से मदद करने की अनुरोध किया जायेगा. इस समीक्षात्मक बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, डीआरसीसी के नवीन कुमार अभिमन्यु कुमार, जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version