लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक डीएम सह समिति के पदेन अध्यक्ष रजनीकांत की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान आशा की उपलब्धियां पर समीक्षा के दौरान पाया गया कि कम इंसेंटिव प्राप्त करने वाली आशा काफी संख्या में मौजूद है. ऐसे में डीएम ने न्यूनतम उपलब्धि करने वाले सभी संबंधित संस्थान के दो-दो आशा को चयनमुक्त किये जाने का निर्देश दिया है. इससे भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अगले माह चार-चार आशा के विरूद्ध कार्रवाई तय है. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता को सभी स्वास्थ्यवर्धक योजनाओं में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा रहा है. चाहे वह संस्थागत प्रसव से जुड़ा मामला हो या फिर गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग सभी मामलों में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में इसका दूरगामी असर संभव हो सकता है. डाटा ऑपरेटर की अक्षमता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत मिलने पर डीएम ने कहा कि अगले माह अगर इनमें सुधार नहीं पाया गया तो टाइपिंग टेस्ट लेकर विफल रहने वालों की छंटनी की जायेगी. गैर संचारी रोग में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आशा के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर चर्चा हुई. ट्रेनिंग के बावजूद ऑनलाइन रिपोर्टिंग में पिछड़ रहे आशा की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. स्क्रीनिंग को लेकर स्क्रीनिंग के दौरान उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह के डाटा लक्ष्य के साथ प्रस्तुत करने को कहा गया है. यक्ष्मा रोगियों में वृद्धि को लेकर रिपोर्ट में तेजी लाने विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. ससमय रिपोर्ट मुख्यालय तक पहुंचाने पर बल दिया गया. दवा की उपलब्धता बरकरार रखने पर जोर देते हुए पिछड़ रहे स्वास्थ्य केंद्र को स्थिति में सुधार का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक माह की तरह इस माह में भी एएनसी जांच के अनुसार संस्थागत प्रसव में कमी पर नाराजगी व्यक्त किया गया. चारों एएनसी वालों की ट्रैकिंग करने आशा की पंचायत स्तर पर समीक्षा करने पर जोर दिया गया. स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी की लखीसराय जिला में 96 प्रतिशत उपलब्धि तो आईपीडी की मात्र 39 प्रतिशत उपलब्धि समीक्षा में एक बार फिर रेफर करने की प्रवृत्ति को दर्शाता दिख रहा था. डीएम एक बार फिर असहजता प्रकट करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए स्थिति में सुधार लाने को लेकर हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार भारती, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, एड्स नियंत्रण पदाधिकारी अरविंद कुमार राय, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, जिला लेखा प्रबंधक, रामगढ़ चौक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कंचन कुमार, प्रभारी जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी सम्बंधित कार्यक्रम के पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है