खेल मैदान को लेकर जमीन चिन्हित करने का निर्देश

राजस्व, भूमि सुधार एवं समन्वय को लेकर निर्धारित बैठक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:55 PM

राजस्व, भूमि सुधार पर समन्वय बैठक में डीएम ने दिये विभिन्न निर्देश

लखीसराय. समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को होने वाली राजस्व, भूमि सुधार एवं समन्वय को लेकर निर्धारित बैठक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वप्रथम राजस्व से संबंधित प्रतिवेदन को पीपीटी के माध्यम से देखकर आकलन किया गया. डीएम ने जमाबंदी एवं परिवर्तन से संबंधित सभी लंबित मामलों का ससमय निष्पादन करने पर जोर देते हुए जमाबंदी का आधार सीडिंग, अभियान बसेरा एवं भू राजस्व संकलन से संबंधित एजेंडा पर चर्चा की. जबकि अंचल कार्यालय में जमीन से जुड़े मामले 10 दिन से ज्यादा लंबित नहीं रखने, समन्वय से संबंधित मामलों में विभिन्न विभागों द्वारा मांगे गये जमीन का मामला संबंधित अंचलाधिकारी को निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके साथ खेल के मैदान के लिए जमीन चिन्हित करने के मामले में तत्परता बरतने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, राजस्व प्रभारी राहुल कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी एवं सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version