सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय के आंबेडकर भवन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में विकासमित्रों की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. जिसमें विकास मित्रों को अगले साप्ताहिक बैठक तक प्रत्येक विकास मित्रों को अंत्योदय योजना से जोड़ने के लिए 20-20 आवेदन एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 30-30 आवेदन की सूची प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा प्रत्येक विकास मित्र को नववर्ष पर नया डायरी को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. जिसमें कहा गया कि उक्त डायरी में विभाग के द्वारा दिये गये कार्यों की सूची को संधारित किया जाना है. डायरी को प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्यापित करेंगे. बैठक में राशन कार्ड से संबंधित आवेदन विद्यालय में नामांकन संबंधित प्रयास एवं उनकी सूची प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है