लखीसराय. जिला कृषि भवन की सभागार में कृषि विभाग मुंगेर के संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार एवं डीएओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जेडीए ने उपस्थित सभी बीएओ एवं कृषि समन्वयक को दो दिन के भीतर ढेंचा का बीज वितरण कर देने का आदेश दिया है. वहीं बैठक में कहा गया कि सभी क्लस्टर पर बीज वितरण के लिए किसानों का आवेदन ऑनलाइन कराया जाए. ऑनलाइन आवेदन की गति में तेजी लाने के लिए कहा गया. बैठा में कहा गया कि ऑनलाइन आवेदन के अनुसार ही बीज के क्वालिटी की डिमांड की जायेगी. क्लस्टर पर किसानों के डिमांड के अनुसार ही उनका आवेदन का ऑनलाइन कराया जाय. डीएओ राजीव कुमार ने कहा कि मोटा अनाज के उत्पादन को लेकर किसानों की संख्या बढ़ाया जाय. बैठक में किसान सम्मान निधि योजना के आवेदकों का भौतिक सत्यापन एवं ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें. ई-केवाईसी एवं भारतीय सत्यापन का कार्य एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाय. बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, आत्मा के सहायक निदेशक संजीव कुमार, भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक प्रीति कुमारी, पौध संरक्षण के सहायक निदेशक रीमा कुमारी समेत सभी बीएओ एवं सभी समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है