संगीत शिक्षकों की बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयारी का निर्देश
जिला समाहरणालय के समीप स्थित खेल भवन के सभागार में शुक्रवार को कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के देखरेख में जिले भर के संगीत शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक संपन्न हुई.
लखीसराय. जिला समाहरणालय के समीप स्थित खेल भवन के सभागार में शुक्रवार को कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के देखरेख में जिले भर के संगीत शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक संपन्न हुई. जिसमें एडीएम सुधांशु शेखर ने भी अपना बहुमूल्य समय देते हुए उत्साहवर्धन किया. एडीएम द्वारा संगीत शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए कई टिप्स भी दिया गया. जबकि मौके पर उपस्थित राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया. इन्होंने इस तरह के गोष्ठी को लेकर कला संस्कृति पदाधिकारी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को साधुवाद दिया. इस जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलीभूत करने हेतु बैठक में सभी मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के 70 संगीत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता दी. बैठक में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा संगीत की बारीकियों पर चर्चा की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपने-अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को तैयार करने का निर्देश देते हुए समूह गीत, नृत्य के साथ एकल प्रस्तुति पर भी बेहतर प्रदर्शन को लेकर जोर दिया. बैठक के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा संगीत की प्रस्तुति भी दी गयी. अंततः डीएम रजनीकांत से प्राप्त निर्देशों के आधार पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का समूह नृत्य, समूह गायन, एकल प्रस्तुति, लोक गीत की तैयारी अपने-अपने संगीत शिक्षक के निर्देशन में कराने का निर्देश दिया गया. 26 जून को बेहतर प्रस्तुति के आधार पर अंतिम रूप से स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा कार्यक्रम का निर्धारण किया जायेगा. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय की टीम एवं एकल प्रस्तुति को कार्यक्रम के दिन मौका दिया जायेगा. इस अवसर पर उद्घोषक शिक्षक सुशांत कुमार संगीत शिक्षक सुशील कुमार, नरेश कुमार, पंकज भारद्वाज, अरविंद पासवान, प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी अनुप्रिया, चंदन कुमार, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है