प्रधान शिक्षकों को विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर दिया निर्देश

डीएम मिथिलेश मिश्र ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, संगीत शिक्षकों, कौशल विकास केंद्र के संचालकों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:49 PM
an image

लखीसराय. जिला मुख्यालय के समीप जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना के सभागार में डीएम मिथिलेश मिश्र ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, संगीत शिक्षकों, कौशल विकास केंद्र के संचालकों के साथ बैठक की. इसमें विभिन्न योजनाओं में रुचि लेकर सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं में सहयोग देने का निर्देश देते हुए लक्ष्य प्राप्ति पर बोल दिया गया. इसके साथ-साथ इस दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्देशित मेरा प्रखंड मेरा गौरव, सात सरोकार से जुड़ी योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षकों से अपना बेहतर योगदान देने का अनुरोध किया गया. इसके उपरांत युवा महोत्सव को लेकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने एवं निबंधन कार्य में सहयोग करने को लेकर निर्देशित किया गया. पूर्व से निर्धारित युवा महोत्सव को लेकर निबंधन कार्य 22 अक्तूबर तक को विस्तार देते हुए 24 अक्तूबर तक रखा गया है. जबकि 25 एवं 26 अक्टूबर को युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पूर्व से निर्धारित खेल भवन को ही स्थल के रूप में चयन किया गया है. सभी विद्यालय के प्रधान कौशल विकास केंद्र के प्रतिनिधि को निबंधन फाॅर्म उपलब्ध कराया गया है. इस बैठक के दौरान डीआरसीसी के प्रबंधक संजय कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डीपीओ संजय कुमार, जिले भर के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक संगीत शिक्षक कौशल विकास केंद्र के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version