23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा कार्य में तेजी लाने को लेकर दिया निर्देश

पिपरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख लुसी देवी की अध्यक्षता में मंडल का से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई.

सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख लुसी देवी की अध्यक्षता में मंडल का से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के अलावे जन प्रतिनिधि एवं मनरेगा कर्मी शामिल हुए. बैठक में पिपरिया प्रखंड में मनरेगा कार्य का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने पर चिंता जतायी गयी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पिपरिया प्रखंड में मंडे का कार्यों की गति काफी धीमी रही है. उन्होंने सभी मनरेगा कर्मियों को कार्य को ससमय निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा कार्य को सुचारू रूप से किये जाने को लेकर चर्चा हुई. कनीय अभियंता एवं पंचायत रोजगार सेवक को कार्य को लेकर तत्पर रहकर सभी जनप्रतिनिधियों से तालमेल बैठक कार्य को करने को कहा गया. रामचंद्रपुर ग्राम पंचायत के मुखिया ने कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार पर आरोप लगाया कि कनीय अभियंता के द्वारा ससमय मापी नहीं किया जाता है. उनके कार्य के प्रति लापरवाही के कारण योजना के क्रियान्वयन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बैठक में कनीय अभियंता ने कार्य में सुधार लाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा श्रीकांत ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि अभी के समय में पौधारोपण योजना को विशेष रूप से संचालित किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि कच्ची योजनाओं को बरसात के बाद करने हेतु सभी कर्मियों को पहले से तैयारी कर लेनी चाहिये. बीडीओ विवेक रंजन ने सभी मनरेगा कर्मियों को जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर मनरेगा कार्य करने का निर्देश दिया. सीओ प्रवीण मनोरंजन द्वारा जमीन संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य बौधु पासवान, पप्पू मालाकार, उप प्रमुख लालमुनी कुमार, पंचायत रोजगार सेवक विकास कुमार, सतीश पासवान, परशुराम मंडल, अनिल कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक भागीरथ कुमार, लेखपाल मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें