18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:57 PM
an image

चानन. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की गयी. बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन करने से संबंधित जानकारी देते हुए डीसीएलआर सीतू शर्मा ने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गयी, इसमें महिला मतदाताओं और 18 वर्ष की आयु जनवरी 2025 वर्ष को पुरी करने वाले युवाओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म छह भरकर जोड़ने, मतदाताओं का नाम फॉर्म सात भरकर हटाने का काम शामिल है. 18 वर्ष से 19 वर्ष के बचे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया. खासकर महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में नाम जोड़ने पर बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version