21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्मुखीकरण कार्यशाला में रीडिंग मेथड को अपनाने का निर्देश

जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को जिले भर के माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को जिले भर के माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त शिक्षक सिकंदर कुमार सुमन, श्रीकांत एवं रंजन कुमार द्वारा शिक्षण व्यवस्था से संबंधित अपना अनुभव साझा किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिला स्तर से मिलने वाले निर्देश वास्तव में धरातल पर उतर नहीं पाता है. रूटीनबद्ध शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोर देते हुए प्रत्येक बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच आवश्यक रूप से फोलिक एसिड एवं आयरन की गोली का सेवन कराये जाने, स्काउट एंड गाइड के गठन को लेकर 32-32 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एक-एक महिला व पुरुष शिक्षक का लिस्ट अनिवार्य रूप से अगले शनिवार तक कार्यालय को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया. प्रत्येक दिन रीडिंग मेथड से विद्यार्थियों को पढ़ाई की व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू करने को भी कहा गया है. राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त शिक्षकों को सर्वप्रथम यहां भी सम्मानित किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से एडीएम सुधांशु शेखर, डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ स्थापना संजय कुमार, दीप्ति, बीईओ विनोद कुमार, प्रधान शिक्षक रामानुज प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें