दुर्गा पूजा में डीजे के प्रयोग पर प्रतिबंध का निर्देश

दुर्गा पंडाल के सदस्यों एवं प्रबुद्धजन के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:57 PM
an image

बड़हिया. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर बड़हिया नगर व प्रखंड के दुर्गा पंडाल के सदस्यों एवं प्रबुद्धजन के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. बैठक बीडीओ प्रतीक कुमार की देखरेख व सीओ राकेश आनंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बड़हिया सीओ ने सभी पूजा समितियों को डीएम द्वारा जारी दिशा निर्देश की जानकारी दी और पूजा समिति को नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी हाल में डीजे नहीं बजेगा. बैठक में पूजा समितियों से कहा कि सरकार के आदेशानुसार दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है. सभी दुर्गा मंदिर व चौक चौराहे पर शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा और सुरक्षा कारणों से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व कहीं भी किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया. मौके पर नप उपसभापति गौरव कुमार, मुखिया रविरंजन कुमार, नागमणि सिंह, गोपाल कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version