9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने अधूरे आवास का काम अविलंब पूर्ण कराने का दिया निर्देश

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने आवास सहायकों के साथ बैठक की.

सूर्यगढ़ा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने आवास सहायकों के साथ बैठक की. जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी ग्रामीण आवास सहायक ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक लेखपाल कार्यपालक सहायक बैठक में शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा की वित्तीय वर्ष 2016-17 से 21-22 तक जितने भी लाभुकों को आवास निर्माण के लिए राशि विमुक्त की गयी, उसे शत प्रतिशत आवास पूर्ण किया जाना है. जो लंबे समय से आवास निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किये हैं, उनको थाना के माध्यम से नोटिस दिया गया है कि एक सप्ताह के अंतर्गत अपना आवास को पूर्ण कर लें अन्यथा आपके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के जितने भी लाभुकों को राशि विमुख की गई उसको भी एक सप्ताह के अंदर आवास को पूर्ण करना है, अन्यथा जो लाभों का अपना आवास निर्माण नहीं किये हैं. उनके विरूद्ध भी थाना के माध्यम से नोटिस दिया गया और कार्रवाई की बात की गयी. बैठक में बीडीओ द्वारा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया कि एक टीम बनाकर टीम के माध्यम से पंचायत जाएंगे और आवास निर्माण की प्रतिशत को आगे बढ़ायेंगे, प्रगति नहीं होने पर ग्रामीण आवास सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के विरूद्ध भी बढ़िया पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया जायेगा. इसे सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में सुमित कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार, लेखपाल शिवदानी कुमार, कार्यपालक सहायक ऋतुराज, निर्मल, मधुमिता, अशोक पासवान, शिवराम कुमार, सोनेलाल कुमार अन्य सभी ग्रामीण आवास सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें