Loading election data...

जल-जीवन-हरियाली के तहत कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश

जल-जीवन-हरियाली एवं गंगा समिति के साथ-साथ जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कर्मियों के साथ एक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:08 PM
an image

लखीसराय. डीडीसी कार्यालय में डीडीसी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली एवं गंगा समिति के साथ-साथ जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कर्मियों के साथ एक बैठक की गयी. जिसमें सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में जल-जीवन-हरियाली के तहत हो रहे कार्य को ससमय पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया. वहीं जल-जीवन-हरियाली के धरोहर को बचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जल-जीवन-हरियाली के तहत जिले में हुए कार्य को बीडीओ द्वारा समीक्षा कर उस पर अपना ध्यान केंद्रित रखें. वहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक को लेकर कहा गया कि मोहल्ले के जिस घर में अभी तक शौचालय उपलब्ध नहीं हुआ है उसका जीविका दीदी के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे कराकर उन्हें शौचालय निर्माण कराया जायेगा. वहीं लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायत स्तर पर साफ-सफाई कूड़ा उठाव पर भी चर्चा करते हुए कहा गया कि साफ सफाई को लेकर मुखिया स्तर पर हो रहे कार्य की प्रत्येक माह समीक्षा की जाय. गंगा समिति को लेकर कहा गया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर गंगा, पोखर एवं नदियों को जल दूषित किया जाता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. जल दूषित ना हो इसके लिए दीवार लेखन प्रचार-प्रसार कराया जाय. उन्होंने सेफ्टी टैंक के डिस्पोजल योजना का शुरुआत सूर्यगढ़ा प्रखंड से होने की बात कही. बैठक में एफएसटी के अलावा एसटीपी पर भी चर्चा किया गया. बैठक में कहां गया है कि एसटीपी बड़हिया गंगा के अलावा किऊल नदी में प्रोजेक्ट होने की योजना है. शहर के सभी नाला के गंदे पानी को स्वच्छ कर इसे गंगा एवं नदियां में बहाना है. बैठक में लोहिया स्वच्छता के प्रखंड समन्वय के अलावा की पीएचइडी के अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version