अभियान पूर्वक बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने का निर्देश

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में बच्चों के आधार कार्ड संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:54 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में बच्चों के आधार कार्ड संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद के अनुसार आधार कार्ड बनाना अब आसान हो जायेगा. वर्तमान में जिले में कुल 40 स्थायी आधार कार्ड केंद्र संचालित हैं. आधार कार्ड के लिए ये स्थायी केंद्र जिला मुख्यालय यथा जिला परिषद कार्यालय, सदर अस्पताल, सरकारी बैंकों आदि में संचालित है. इसके साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 14 मोबाइल संचालित चलंत केंद्र भी है. 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड इन चलंत केंद्रों के द्वारा बनाया जाता है. समीक्षा बैठक में डीएम ने आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडेय को इन चलंत केंद्रों द्वारा कैंप मोड में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए इन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों का रोस्टर बनाकर उपलब्ध करने का निर्देश दिया है. इसी प्रकार डीईओ यदुवंश राम को विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है. आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को भी आसान किया जायेगा. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू राम, अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version