डीएम ने सेवा शर्तों के आधार पर बस स्टैंड संचालन का दिया निर्देश

जाम की समस्या व बस स्टैंड संचालक की मनमानी की जानकारी पाकर डीएम, एसडीएम, डीटीओ, नप ईओ सभी एक साथ विद्यापीठ चौक पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:13 PM
an image

लखीसराय. जाम की समस्या एवं बस स्टैंड संचालक की मनमानी की जानकारी पाकर बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीएम चंदन कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, नप ईओ अमित कुमार सभी एक साथ विद्यापीठ चौक पहुंचे. यहां सभी ने बस स्टैंड की जगह का निरीक्षण किया. वहीं ऑटो, ई-रिक्शा संचालकों से उनकी परेशानियों के संबंध में जानकारी भी ली. इसके पूर्व भी ऑटो एवं ई-रिक्शा संचालक के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी थी. जिसमें बस स्टैंड संचालक द्वारा एक दिन में एक से अधिक बार टैक्स की वसूली, पैसेंजर को लेकर मारामारी, वाहन खड़ी करने को लेकर परेशानी आदि की चर्चा की गयी थी. इस संबंध में बस स्टैंड संचालक से जानकारी लेते हुए उसे नसीहत दी गयी. सेवा शर्तों के आधार पर बस स्टैंड संचालन करने का कड़ा निर्देश जारी किया गया. बस स्टैंड में बोर्ड लगाने, वाहन का किराया अंकित करने, नियमानुसार बस स्टैंड में सभी प्रबंध उपलब्ध कराने आदि को लेकर निर्देशित किया गया है. ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों को भी नियंत्रित ढंग से वाहन खड़ी करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है. जिसका अनुपालन कल से शुरू हो जायेगा. इसके लिए डीटीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गयी है. इस तरह विद्यापीठ चौक पर से जाम की समस्या समाप्त होने के आसार दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version