Loading election data...

लोक अदालत में लंबित समझौते योग्य बाद का निबटारा करने का निर्देश

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर रेल विभाग के पदाधिकारी व बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकोष्ठ में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 6:26 PM

लखीसराय. नालसा व बालसा के निर्देशानुसार आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर रेल विभाग के पदाधिकारी व बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकोष्ठ में किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने की. जिला जज ने रेल विभाग के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे न्यायालय में लंबित समझौते योग्य बाद का निबटारा आगामी लोक अदालत में करवाया जाय, इसके लिए पीएलबी के द्वारा संबंधित न्यायालय में नोटिस बनाया गया है, जिसका तामिला अधिक से अधिक संख्या में करवाया जाय, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इसका लाभ उठा सके तथा कोर्ट कचहरी के चक्कर से मुक्त हो सके. बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (रेल) किऊल, लखीसराय कुंदन कुमार गुप्ता, सहायक कमांडेंट आरपीएफ झाझा, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल झाझा, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल किऊल, रेल डीएसपी किऊल, रेल डीएसपी जमालपुर, थाना प्रभारी जीआरपी किऊल, थाना प्रभारी जीआरपी झाझा, थाना प्रभारी जीआरपी जमालपुर, थाना प्रभारी जीआरपी नवादा, थाना प्रभारी जीआरपी शेखपुरा, थाना प्रभारी जीआरपी बड़हिया, मुख्य रूप से उपस्थित थे. उपरोक्त बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी. दूसरी बीमा कंपनी के अधिवक्ता एवं प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी. बैठक में जिला जज ने स्पष्ट शब्दों में कहा अधिक से अधिक बीमावद का निबटारा करवाया जाय एवं लाभुकों को उसका सही लाभ दिलवाया जाय, इस मामले में कोताही नहीं बरती जानी चाहिये. बैठक में बीमा कंपनी के अधिवक्ता सदन प्रसाद महतो एवं बासुकीनंदन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version