Loading election data...

मनरेगा के समीक्षात्मक बैठक में कार्य निष्पादन में तेजी लाये जाने का निर्देश

मनरेगा कार्य निष्पादन में तेजी लाये जाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:19 PM

जिलेभर में मनरेगा से 76 खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा

लक्ष्य से अधिक पौधरोपण के उपरांत गैवियनयुक्त किये जाने के लिए 30 अक्तूबर तक का समय

लखीसराय

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को डीडीसी कुंदन कुमार के अध्यक्षता में मनरेगा कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. मनरेगा की विभिन्न अवयवों की समीक्षा में मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान के विकास के लिए प्रखंडवार समीक्षा की गयी. जिसमें 76 खेल मैदान का सर्वेक्षण उपरांत सूची प्राप्त हुई है. सभी खेल मैदान का विभाग से प्राप्त मॉडल प्राक्कलन के अनुसार सिक्योर पर प्रशासनिक स्वीकृति का कार्य किया जा रहा है. सतत जीविकोपार्जन योजनान्तर्गत पशुशेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं सुअर शेड के लिए जीविका से सूची की मांग की गयी. यह लाभ जीविका अंतर्गत अत्यधिक निर्धन परिवारों को दिया जाना है. अभी तक 186 लाभुकों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत पौधरोपण के लिए कुल लक्ष्य एक लाख 75 हजार, 490 के विरुद्ध 2 लाख 02 हजार 890 पौधा लगाया गया है तथा लगाये गये पौधों में 89.72 प्रतिशत गैवियन का कार्य किया गया है. शेष पौधों को गैवियनयुक्त किये जाने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को 30 अक्तूबर 2024 का समय निर्धारित किया गया है. मनरेगा अंतर्गत 91.69 प्रतिशत सक्रिय मजदूरों को एबीपीएस किया जा चुका है. शेष 6.70 प्रतिशत सक्रिय मजदूरों का छठ पर्व के पूर्व एबीपीएस कार्य पूर्ण किये जाने के लिए निदेशित किया गया. साथ ही, बताया गया कि जो मजदूर पलायन किये हुए हैं, वे सभी दीपावली एवं छठ पर्व में प्रायः आते हैं. अतएव, सभी पंचायत रोजगार सेवक उक्त समय में मजदूरों का एबीपीएस कराना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त जीविका भवन, मानव दिवस का सृजन, योजना की पूर्णता पर भी विशेष समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डीआरडीए के निदेशक नीरज कुमार, जिला वित्त प्रबंधक, सहायक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल, पंचायत रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version