Loading election data...

ई-शिक्षाकोष, यूडायस, ज्ञानदीप, ई-संबंधन पर कार्य करने का निर्देश

निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:29 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की गयी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आहुत इस बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् कार्यक्रम ई-शिक्षाकोष, यूडायस, ज्ञानदीप पोर्टल पर विभिन्न जानकारी अपलोड करने को लेकर हो रही परेशानियों से संबंधित चर्चा कर विभिन्न निर्देश दिया. ई-संबंधन आदि के ससमय सफल क्रियान्वयन के लिए सभी निजी विद्यालयों के संचालक पर जोर दिया गया. ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अभी तक निबंधित सभी विद्यालयों द्वारा बच्चों की एंट्री का कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है. इन सब मामले पर राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया जा रहे दंडात्मक कार्यों से भी प्राइवेट स्कूल के संचालकों को जानकारी उपलब्ध कराया गया. बैठक में बीइओ विनोद कुमार, निजी शिक्षण संस्थान संचालक में रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार आर्य, राजेश शर्मा, अमरजीत कुमार समेत दर्जनों संचालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version