विद्यापीठ चौक से अतिक्रमण हटाने को लेकर नप की कयावद तेज
अतिक्रमण हटाने को लेकर विद्यापीठ चौक की हो रही मापी
लखीसराय. नगर परिषद द्वारा विद्यापीठ चौक के अतिक्रमण को हटाने को लेकर कवायत तेज कर दी गयी है. नगर परिषद व अंचल अमीन के द्वारा फुटपाथ के अतिक्रमण का मापी कर लाल निशानी लगाया जा रहा है, जिससे बड़े-बड़े बिल्डिंग मालिकों के बीच हड़कंप को मच गया है. विद्यापीठ चौक से मुख्य बाजार की सड़क के दोनों किनारे स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर तीन से चार मंजिला मार्केट का निर्माण कर लिया गया है. पिछले दो दिनों से नगर परिषद के प्रभारी टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार, अंचल अमीन सुशील कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी वेद प्रकाश, आदेश पाल सूरज राउत के द्वारा बुधवार एवं गुरुवार को विद्यापीठ चौक से बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों किनारों की मापी की गयी है. नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर नगर परिषद व अंचल द्वारा शहर की मुख्य सड़क व मुख्य चौराहा के अतिक्रमण का मापी के बाद लाल निशान लगाया जा रहा है. इसके बाद लोगों को नोटिस की जायेगी. इसके बाद अतिक्रमित जगह को खाली करने का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यापीठ चौक पर अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण में हो गयी है, जिसके कारण आये दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इधर, प्रभारी टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ मापी का कार्य बुधवार से शुरू किया गया है. मापी का कार्य दो से तीन दिनों में कराया जायेगा, इसके लिए अंचल अमीन एवं नगर परिषद के कर्मियों का टीम बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है