अंतर जिला साइबर ठग का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पुलिस ने ठग को नवादा जिले से गिरफ्तार किया. आरोपित ने अपने अन्य साथियों का भी नाम बताया है.
लखीसराय. जिला साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के एक शातिर गिरफ्तार किया है. उसने गिरोह के अन्य साथियों का नाम भी बताया है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लखीसराय के अलावा पटना, मुंगेर, जमुई व शेखपुरा आदि में भी साइबर ठग का यह गिरोह सक्रिय है. पिछले वर्ष 9 जून 2023 को जिले के बन्नूबगीचा निवासी घनश्याम यादव की पत्नी राजनंदिनी कुमारी से तीन अज्ञात साइबर ठगों ने गौशाला गली नया बाजार के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकासी करने के क्रम में बरगलाकर एवं एटीएम बदलकर 27 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. राजनंदिनी के बयान पर साइबर थाने में एक जुलाई, 2023 को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी. इसके बाद सीसीटीवी एवं अन्य तकनीक की सहायता से अपराधियों की पहचान स्थापित की गयी. इसकी सूचना एसपी पंकज कुमार को दी गयी. एसपी के निर्देश पर साइबर थाने के पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान नवादा जिले के नेमदारगंज लखमोहना निवासी सतीश सिंह के 29 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान अजीत ने अपने साथियों का नाम-पता बताया. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. उक्त गिरोह द्वारा लखीसराय जिले के अलावा पटना, जमुई, मुंगेर व शेखपुरा आदि जिलों में भी सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाकर एवं एटीएम की अदला-बदली कर राशि की निकासी कर ली जाती है. अजीत पर नालंदा एवं मोकामा थानाें में भी मामला दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है