चौथे दिन इंटर के पहले पाली में 13195 व दूसरेमें 4005 परीक्षार्थी शामिल

चौथे दिन इंटर के पहले पाली में 13195 व दूसरेमें 4005 परीक्षार्थी शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:11 PM
an image

लखीसराय. जिले में गुरुवार को चौथे दिन भी इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई. प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में 169 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि 13364 में 13195 शामिल हो सके. दूसरे पाली कला के हिंदी भाषा की परीक्षा में 114 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस विषय की परीक्षा में 4119 परीक्षार्थी में 4005 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों का पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण लगातार जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version