इंटरमीडिएट परीक्षा: विज्ञान की परीक्षा में 120 एवं कला विषय में 78 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा दो बजे से सवा पांच बजे तक ली गयी. परीक्षा के दौरान अधिकारियों के वाहन दौड़ती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:17 PM

दोनों पालियों में किसी भी आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित नहीं

लखीसराय. जिले के सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना नहीं घटी. प्रथम पाली में विज्ञान के गणित दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा ली गयी. इंटरमीडिएट के दूसरे दिन की परीक्षा में गणित में कुल 120 एवं राजनीति शास्त्र की परीक्षा में कुल 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. विज्ञान के गणित की परीक्षा में कुल 10295 छात्र-छात्राओं में 10175 छात्र-छात्रा उपस्थित हो सके. जबकि दूसरी पाली कला की राजनीति शास्त्र की परीक्षा में 3072 में 2995 छात्र-छात्रा उपस्थित हो सके. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक भी छात्र-छात्रा दूसरे दिन भी निष्कासित नहीं किया गया. प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को 8:30 बजे से अंदर प्रवेश कराया गया एवं 12:45 अपराह्न तक परीक्षा ली गयी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा के लिए डेढ़ बजे अपराह्न तक केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा दो बजे से सवा पांच बजे तक ली गयी. परीक्षा के दौरान अधिकारियों के वाहन दौड़ती रही. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अधिकारी केंद्र का निरीक्षण करते रहे.

संत जोसेफ एवं के आर के उच्च विद्यालय केंद्र के परीक्षार्थियों को हुई परेशानी

बाइपास में संत जोसेफ विद्यालय के रोड के किनारे होने से परीक्षार्थियों को सड़क को पार करना मुश्किल लग रहा था. बाइपास में बड़ी बड़ी वाहन के परिचालन होने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं केआरके हाई स्कूल बाजार के मुख्य सड़क पर होने के कारण केंद्र में प्रवेश करने में परेशानी होती है. बाजार के मुख्य सड़क होने के कारण परिचालन का दबाव बना रहता हैं. जिसके कारण कभी कभी जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी.

———————————————————-

बड़हिया में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही संचालितबड़हिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को भी बड़हिया नगर व प्रखड़ क्षेत्र स्थित स्थित रामजानकी रामधन सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया, उच्च विद्यालय बड़हिया, उच्च विद्यालय जैतपुर में कदाचार मुक्त परीक्षा के बीच कदाचार करने वाले परीक्षार्थियों पर लगाम लगाने का प्रयास जारी रखा. दूसरे दिन पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा हुई. दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से परीक्षा में काफी सख्ती बरती जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए उच्च विद्यालय जैतपुर के केंद्राधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 342 में 337 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं द्वितीय पाली में 170 में 166 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं श्री राम जानकी प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि प्रथम पाली में 488 में 483 उपस्थित एवं द्वितीय पाली में 106 में 101 उपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी एवं जोनल पदाधिकारी आदि ने निरीक्षण किया.

—————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version