अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया

परियोजना कार्यालय परिसर में हलसी में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:30 PM

हलसी. परियोजना कार्यालय परिसर में हलसी में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया. मौके पर इसे लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने की. मौके पर डॉ सिन्हा ने सभी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेविका महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए हर साल 25 नवंबर अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाना है. वहीं जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 15 दिन तक चलेगा. पखवारा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हिंसा उन्मूलन पखवारा के निमित्त महिलाओं एवं किशोरियों के बीच जागरूकता फैलाना है, ताकि हर महिला, किशोरी अपने अधिकार को जाने एवं स्वतंत्र रूप में राष्ट्र निर्माण में भागदारी बनें. आंगनबाड़ी सेविका को बताया गया कि अपने अपने पोषक क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version