क्षमता से अधिक लोड वाहनों की शुरू हुई जांच
बालू घाटों एवं क्षमता से अधिक परिवहन किये जाने वाले बड़े व्यावसायिक वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है
सूर्यगढ़ा. जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं खनिज विकास पदाधिकारी लखीसराय द्वारा संयुक्त रूप से बालू घाटों एवं क्षमता से अधिक परिवहन किये जाने वाले बड़े व्यावसायिक वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इसे लेकर पहलवान चौक सूर्यगढ़ा के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की गयी है. 30 जून तक चलने वाले इस जांच में प्रत्येक दिन 24 घंटे वाहनों की क्षमता से अधिक परिवहन के साथ अवैध चालान एवं अपेक्षित कागजात की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पहलवान चौक सूर्यगढ़ा पर इसे लेकर चेकिंग बिंदु बनाया गया है. जहां दिन-रात वाहनों की चेकिंग प्रत्येक दिन 12-12 घंटे के शिफ्ट में दंडाधिकारी की देखरेख में इन वाहनों की जांच की जा रही है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया की अब तक किसी भी वाहन के पकड़े जाने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है