सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए वीक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
परीक्षा में अनियमितता पकड़े जाने के बाद केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा नये सिरे से सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है.
लखीसराय. परीक्षा में अनियमितता पकड़े जाने के बाद केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा नये सिरे से सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में सात, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है. अब इस दौर के अंतिम चरण में 28 अगस्त बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा ली जायेगी. अंतिम चरण को लेकर भी डीइओ यदुवंश राम द्वारा पांचवें चरण के साथ ही परीक्षा में प्रति नियुक्त वीक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया था. 25 अगस्त को रविवार एवं 26 अगस्त को जन्माष्टमी को लेकर छुट्टी को देखते हुए नियुक्ति पत्र पूर्व में ही जारी कर दिया गया था. अंतिम चरण में भी नौ परीक्षा केंद्र में 222 वीक्षकों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इस संबंध में डीइओ द्वारा वीक्षकों से संबंधित विद्यालय के प्रधान या संबंधित बीइओ से संपर्क कर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेने का निर्देश जारी किया गया है, क्योंकि वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर 27 अगस्त आज ही मंगलवार को योगदान करने की तिथि निर्धारित किया गया है. जहां उन्हें कदाचार मुक्त परीक्षा लेने को लेकर विभिन्न किये गये उपायों की जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है