28 को पटना में रैली को लेकर लोगों को दिया गया निमंत्रण

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान के लखीसराय पहुंचने पर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा गगन भेदी नारों के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:19 PM
an image

लखीसराय. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान के लखीसराय पहुंचने पर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा गगन भेदी नारों के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश महासचिव लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के अमहरा काली महोत्सव में भाग लिये और आम लोगों से 28 नवंबर को पटना में पार्टी द्वारा निर्धारित रैली में भाग लेने को लेकर आमंत्रित किया. इन्होंने पूजा-अर्चना में भाग लेने के पश्चात मौके पर कहा कि लोजपा रामविलास की पार्टी छोटी-छोटी कार्यक्रमों में भी अपनी सहभागिता देते आ रही है और देते रहेगी. यही इस पार्टी की अन्य पार्टियों से अलग और खास पहचान है. कार्यकर्ताओं और आम लोगों के सुख-दुख में सदैव खड़ा रहना केंद्रीय नेतृत्व का भी निर्देश है. पार्टी को मदत कर मजबूत बनाने का भी अनुरोध किया. काली महोत्सव कार्यक्रम को जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह अशोक, पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव जॉन मिल्टन पासवान, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गौतम केवट, प्रदेश संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रियरंजन कुमार, जिला महासचिव भाई सुरेंद्र, आफताब आलम, अजय मांझी, सूरज पासवान, सुबोध आदि लोगों ने भी संबोधित किया. प्रायः सभी वक्ताओं ने 28 नवंबर को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी,( रा)सह भारत सरकार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान द्वारा गांधी मैदान पटना में रैली का आयोजन की तैयारी और चर्चा करते हुए आम लोगों को आमंत्रित करने का कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version