आइओसीएल की तेल चोरी मामले के आरोपित ने जेल में की आत्महत्या
मृतक टीबी का था मरीज, जेल के आइसोलेशन वार्ड में था भर्ती
लखीसराय. चार जून को आइओसीएल के तेल पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित ने गुरुवार की देर शाम आत्महत्या कर ली. उसे बुधवार को ही उसके पांच अन्य साथियों के साथ जेल भेजा गया था. आरोपित टीबी का मरीज था, जिस वजह से उसे लखीसराय मंडलकारा के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहां उसने कपड़े के माध्यम से फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने बताया की बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के करैय निवासी स्व कैलू सहनी के पुत्र पप्पू सहनी ने मंडल कारा के आइसोलेशन वार्ड में आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है