बार-बार बिजली कटने से खेतों में सिंचाई कार्य प्रभावित

प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर, पूर्वी सलेमपुर, कवादपुर, पश्चिमी सलेमपुर, किरणपुर इत्यादि मौजे के रकबों में धान रोपाई को लेकर बिजली से खेतों की सिंचाई की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:29 PM

मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर, पूर्वी सलेमपुर, कवादपुर, पश्चिमी सलेमपुर, किरणपुर इत्यादि मौजे के रकबों में धान रोपाई को लेकर बिजली से खेतों की सिंचाई की जाती है. वर्तमान समय में तपती धूप के कारण किसानों को बिजली से संचालित बोरिंग से सिंचाई करना पड़ रहा है, लेकिन किसान कह रहे हैं कि दिन में बिजली के बार-बार कटने से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रही है. अगर कुछ घंटे बिजली कटी रह गयी तो सिंचाई किया हुआ खेत का पानी तपती धूप व गर्मी के कारण सूख जाता है. जिससे धान रोपाई कार्य प्रभावित हो रहा है. किसानों ने विभाग से मांग की है कि दिन में भी लगातार बिजली उपलब्ध रहे, जिससे वर्तमान में धान का सिंचाई कार्य प्रभावित नहीं हो. क्योंकि धान रोपाई वाले किसानों को एक साथ खेतों में पानी लेने पर ट्रैक्टर से जुताई का जुगाड़, धान रोपनी का जुगाड़ व बिचड़ा उखाड़ने वाले का जुगाड़ एक साथ करना पड़ता है. धान रोपाई का सारा खेल सिंचाई पर ही आश्रित है और बिजली से ही अब सभी किसान खेतों की सिंचाई करते हैं. ऐसे में बिजली के कटने से धान रोपाई कार्य में बहुत बड़ी रुकावट पैदा हो जाती है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version