जलजमाव के कारण ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
जिले के चानन प्रखंड के महेशलेटा पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर गांव में मानसून की पहली बारिश से ही जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
लखीसराय. जिले के चानन प्रखंड के महेशलेटा पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर गांव में मानसून की पहली बारिश से ही जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहली बारिश ने ही गांव के वार्ड संख्या नौ में जलजमाव का भयावह समस्या उत्पन्न कर दिया है. जलजमाव के कारण ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों को जरूरी दिनचर्या का काम निबटाने सहित बच्चों को स्कूल आवागमन के लिए घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ग्रामीणों की मानें तो प्रति वर्ष जलजमाव की समस्या बरसात के शुरुआत के साथ समाप्त होने के लगभग एक माह बाद खत्म हो पाता है. स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मण यादव, कारू यादव, सौरभ कुमार, रंजीत कुमार, रंजन देवी, सुनीता देवी, आरती देवी, खुशबू कुमारी, मिट्ठू कुमार, देवेंद्र यादव, नागो यादव, सिकंदर कुमार, अंकित कुमार, मिथिलेश कुमार एवं सौपेंद्र यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि स्थानीय, जिला व राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधि के उदासीनता के कारण हम लोग वर्षों से जलजमाव की समस्या से ग्रसित है. पूरे बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण हम सभी ग्रामीण बिच्छू, सांप सहित अन्य छोटे-बड़े विषैला जीव-जंतु से सहमे रहते हैं. हर वर्ष बरसात के मौसम में सांप, बिच्छू व अन्य विषैले कीटाणु का शिकार होना ग्रामीणों के लिए आम बात है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी से मानवता के नाते स्वयं गांव का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या से अवगत हो समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है