कजरा बाजार में तीन घंटे तक जाम, लोग हुए परेशान
कजरा बाजार में तीन घंटे तक जाम, लोग हुए परेशान
कजरा. शादियों का सीजन होने के कारण गाड़ी का आवागमन काफी हो रहा है. जिसे लेकर सोमवार को दोपहर कजरा बाजार लगभग तीन घंटे जाम से जूझता रहा. संकरा रास्ता होने के कारण बालू से लदा ट्रैक्टर तो बारात लेकर लौटती बस, स्कॉर्पियो, बोलेरो के अलावे कई अन्य गाड़ियां जाम में फंसी रही. कजरा पश्चिम समपार फाटक से कजरा रेलवे स्टेशन तक गाड़ियों की कतार लग गयी. कजरा पश्चिम समपार फाटक ट्रेन गुजरने के लिए बंद किया गया. समपार फाटक लगातार 30 मिनट बंद होने के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. वहीं फाटक खुलते ही सभी ओवरटेक कर सभी के निकलने की जल्दी के चक्कर में लंबा जाम लग गया. समपार फाटक भी ट्रेन आने जाने को लेकर भी हर आधे घंटे में बंद और खोला जा रहा था. जिस कारण जाम काफी देर तक रहा. यह मार्ग पूरब की ओर अभयपुर, धरहरा होते हुए जमालपुर-मुंगेर को जोड़ती है तो पश्चिम की ओर प्रखंड सूर्यगढ़ा और जिला लखीसराय को जोड़ती है.