सभी दस परीक्षा केंद्र पर लगाया गया जैमर

हर हाल में कदाचार मुक्त, गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:34 PM

ऑनलाइन सर्विलांस व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरा एवं मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को लेकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक के साथ डीएम-एसपी ने की बैठक

सभी एग्जाम सेंटर पर महिला पर्यवेक्षक एवं महिला पुलिस की भी होगी व्यवस्था

हर हाल में कदाचार मुक्त, गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश

परीक्षा के लिए बनाये गये हैं 10 परीक्षा केंद्र, तीन दिनों में 87 सौ परीक्षार्थी होंगे शामिल

लखीसराय. बीपीएससी द्वारा आयोजित हो रहे 19, 20 एवं 21 जुलाई को निर्धारित तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम रजनीकांत एवं एसपी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक कर संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये. बैठक में परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक शामिल हुए. हर हाल में कदाचार मुक्त, गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी केंद्र पर जैमर लगाया गया है. ऑनलाइन सर्विलांस व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरा एवं मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा है. परीक्षा के पूर्व इन व्यवस्था के संचालन से संबंधित गतिविधियों की जांच भी करने का निर्देश दिया है. सभी एग्जाम सेंटर पर महिला पर्यवेक्षक एवं महिला पुलिस की भी व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया. सभी केंद्राधीक्षकों से पर्याप्त व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शौचालय एवं सिटिंग व्यवस्था पर भी चर्चा किया गया. इस परीक्षा को लेकर लखीसराय जिला में मुख्यालय में या इसके इर्द-गिर्द के शिक्षण संस्थान में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिन पर तीन दिनों में 87 सौ परीक्षार्थी भाग लेंगे. किसी भी व्यक्ति को लाठी, भाला, गड़ासा, छूरा, अन्य घातक हथियार आग्नेयास्त्र विस्फोटक लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग पर रोक लगाया गया है. निषिद्ध क्षेत्र में कर्मी एवं परीक्षा केंद्र से संबंधित अन्य सभी व्यक्तियों का मोबाईल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित रखा गया है. परीक्षा केंद्रों के पास अवस्थित सभी फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकान बंद रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षक फोन या किसी तरह के कागज पूर्जा अपने साथ परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जायेंगे, परिचय-पत्र एवं कलम के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जायेंगे. बैठक में एडीएम, एसडीओ, डीएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, परीक्षा केंद्राधीक्षक रामानुज प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे.

———————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version