जामुन टोला ने नया टोला की टीम को हराकर बना चैंपियन

नगर परिषद सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या 14 के ग्राउंड में जामुन टोला क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:33 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या 14 के ग्राउंड में जामुन टोला क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. शुक्रवार की रात जामुन टोला क्रिकेट टीम ने रोमांचक मैच में सुपर ओवर में नया टोला की टीम को हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जामुन टोला की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाये. जिसमें कप्तान शाहनवाज के सर्वाधिक 27 रन और दिलशाद के 26 रन शामिल हैं. नया टोला के गेंदबाज गगन ने 3 और मखरू ने 2 विकेट लिये. 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नया टोला की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी. जिसमें सूरज के 22 और कोहली के 20 रन शामिल हैं. जामुन टोला के शाहनवाज ने अपनी टीम के लिए 4 और सावन ने 2 विकेट लिये. सुपर ओवर में नया टोला की टीम के लगातार 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जामुन टोला को जीत के लिए 6 गेंदों में महज एक रन बनाकर बनाना था, जिसे जामुन टोला की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. शाहनवाज को 27 रन बनाने और 4 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि संकल्प सेवा संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह उर्फ टुनटुन बाबू एवं विशेष अतिथि संस्था के संस्थापक कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद एवं नगर परिषद् सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार के हाथों विजेता कप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version